Customised Ads
शहर के प्रमुख मार्गों की खराब स्थिति किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं - सांसद रमेश अवस्थी

सचान चौराहे से शास्त्री चौक तक जीर्ण-क्षीर्ण सड़क का स्थलीय निरीक्षण करते सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर नगर। शुक्रवार 09जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। सचान चौराहे से शास्त्री चौक तक अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी सड़क की स्थिति को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की खराब स्थिति, जल निकासी की समस्या तथा आम जनमानस को हो रही असुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया।

निरीक्षण में प्रवीण यादव, अधिशासी अभियंता (जल निगम), अनिल मिश्रा, अधिशासी अभियंता, सहित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित मार्ग के निर्माण एवं मरम्मत कार्य को शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके और आवागमन सुचारु हो।

निरीक्षण के काल खंड में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों की खराब स्थिति किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा हो। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ,मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष बिट्टू परिहार उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

सांसद रमेश अवस्थी ने पुनः दोहराया कि विकास के संकल्प के साथ वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु सतत सक्रिय हैं और जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

टिप्पणियाँ