Customised Ads
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, नेवादा टोल पर आयोजित हुआ विशेष जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर नगर। शुक्रवार 09जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। इसी पृष्ठभूमि में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” थीम पर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन के निर्देशों के क्रम में बिठूर–कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेवादा टोल प्लाजा, शिवराजपुर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कानपुर के प्रबंधक तकनीकी मोहम्मद जैद रहे। विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी कपिल देव सिंह तथा विशिष्ट अतिथि आरटीओ राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह, एआरटीओ कहकशा खातून, एसएचओ शिवराजपुर, एसएचओ अरौल सहित यातायात एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को 50 हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही टोल प्लाजा से गुजरने वाले चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया तथा वाहनों पर उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। सड़क सुरक्षा की शपथ भी आमजन को दिलाई गई।

मुख्य अतिथि मोहम्मद जैद ने कहा कि सड़क पर निकलने वाला हर व्यक्ति केवल अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी लेकर चलता है। घर से निकलने के बाद माता-पिता, पत्नी, बच्चे और परिजन सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा करते हैं। इसके बावजूद बिना हेलमेट, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना रोज़ हो रही दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि लोग नियम जानते हुए भी अनजान बने रहते हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। इस अवसर पर बिठूर–कानपुर हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे दुर्घटना की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।

डीएसपी कपिल देव सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर कमी लाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन ही सुरक्षित सड़क व्यवस्था की नींव है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सड़क सुरक्षा को केवल अभियान नहीं, बल्कि दैनिक आदत बनाया जाए। कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक आलोक सिन्हा और संदीप तोमर ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे माह प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, रैली, नुक्कड़ नाटक, चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता प्रदर्शनी शामिल होंगी।

कार्यक्रम का संचालन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अवार्ड से सम्मानित फिरोज़ खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर भास्कर, हरिकांत, रोहित चौहान, पीयूष, यशवंत सहित हाइवे प्रबंधन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ