Customised Ads
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ज्योति गुप्ता ने दूषित जल के विषय में बताया

कानपुर नगर। सोमवार 12जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की नवमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। सामाजिक संदेश देते हुए संरक्षण परिवार व सेकंड इनिंग की महिलाओं ने गर्भस्थ शिशु की पुकार को पहुंचाया जनता तक। अन्नू आर गोयल द्वारा लिखित व निर्देशित "नुक्कड़ नाटक स्वच्छ जल स्वस्थ कल"का प्रदर्शन, पूर्व पार्षद कमल शुक्ला बेबी द्वारा निर्मित, स्वरूप नगर स्थित बाबा भोलेश्वर धाम मंदिर के बाहर किया गया।

नाटक के माध्यम से ज्योति गुप्ता ने दूषित जल के विषय में बताया तथा किरण बाला ने दूषित जल को कैसे स्वच्छ करें व उसका संरक्षण कैसे करें,अभिनय के द्वारा दिखाया।

उपस्थित सदस्यों में मीना मेहरोत्रा, सुमन निगम, नीता पांडे, शशि चतुर्वेदी, पूनम मिश्रा, सुनीता वार्ष्णेय, सीमा शुक्ला, उषा गुप्ता, कविता टंडन आदि उपस्थित रही। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पौधा रोपण, वनों की सुरक्षा, पानी की बर्बादी आदि विषयों पर भी बताया गया। पार्षद जी ने सभी सदस्यों को नववर्ष का कैलेंडर बनाकर शुभकामनाएं दी। राजेंद्र मेहरोत्रा द्वारा माल्यार्पण करके शुक्ला जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष अन्नू आर गोयल द्वारा चाय वितरण करवाया गया। लगातार तीसरे दिन प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के कलाकारों का उत्साह वर्धन उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर किया।

टिप्पणियाँ