कानपुर नगर। रविवार 11जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज रानियां स्थित आंट गांव वाले बाला जी मंदिर के महंत अशोक अवस्थी जी के आचार्य नगर स्थित आवास पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खिचड़ी भोज जो कि 12 बजे दोपहर में शुरू हुआ और 7 बजे रात तक चलता रहा, तहरी के साथ गरमा गरम चाय भी वितरित किया गया।
तहरी भोज में शामिल होने पनकी के निवर्तमान पार्षद दिनेश बाजपेई, शेष नारायणन त्रिवेदी जी, पूर्व मेयर स्वर्गीय सरल सिंह के पुत्र भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह, समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद महंत अशोक अवस्थी को कैलेंडर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करी।

addComments
एक टिप्पणी भेजें