Customised Ads
विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के पांच पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल घोषित

विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर देख सकते हैं परीक्षाफल 

कानपुर नगर। शुक्रवार 02जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के पांच पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल शुक्रवार की शाम को घोषित किया गया।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार के अनुसार सम्बद्ध महाविद्यालयों के पांच पाठ्यक्रमों (बीसीए प्रथम,तृतीय, पंचम व एम.ए. प्रथम व तृतीय) की सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। शेष पाठ्क्रमों का परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जायेगा। सम्बन्धित छात्र / छात्रायें स्वयं समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर परीक्षाफल देख सकते हैं।

टिप्पणियाँ