Customised Ads
महिलाओं से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं - सदस्या, राज्य महिला आयोग

कानपुर नगर। बुधवार 07जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस सभागार, कानपुर नगर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर उनका नियमानुसार, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।

आयोजित महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 05 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएँ सम्मिलित रहीं। प्राप्त प्रकरणों में से एक प्रकरण वृद्धा पेंशन से संबंधित था, जिसका मा. सदस्या द्वारा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कराते हुए मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया गया।

शेष प्रकरणों को मा. सदस्या द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों का नियमानुसार परीक्षण कर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रगति आख्या आयोग को उपलब्ध कराई जाए। मा. सदस्या द्वारा स्पष्ट किया गया कि महिलाओं से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस अवसर पर मा. सदस्या पूनम द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, सम्मान एवं सशक्तीकरण राज्य महिला आयोग की प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि महिला जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से संबंधित पेंशन, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जाए तथा पात्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिल्हौर सत्यपाल प्रजापति, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्तागण सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ