Customised Ads
आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी. सी. रस्तोगी को राष्ट्रीय पुरस्कार

कानपुर नगर। रविवार 11जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी. सी. रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट चिकित्सकीय योगदान और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशंसा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है।

आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि ये प्रतिष्ठित सम्मान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली, आईएमए के संरक्षक डॉ केतन देसाई एवं डॉ सरवरी दत्ता राष्ट्रीय महासचिव द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2025 को आईएमए नेटकॉन अहमदावाद में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किया गया। 

यह सम्मान चिकित्सा जगत में डॉ. रस्तोगी की निष्ठा, पेशेवर प्रतिबद्धता और संगठनात्मक योगदान का प्रतीक है। वे लंबे समय से चिकित्सा सेवा के साथ-साथ चिकित्सक समुदाय के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

इस अवसर पर आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी. सी. रस्तोगी ने इस सम्मान को अपने जीवन का महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन्हें जनसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने सहयोगियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा मरीजों के विश्वास को दिया। कानपुर सहित प्रदेश के चिकित्सक समुदाय में इस उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है। आईएमए के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों ने डॉ. रस्तोगी को इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

टिप्पणियाँ