मेले के दौरान ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा लाइव स्केचिंग का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पेंसिल एवं चारकोल माध्यम से सजीव चित्र बनाकर दर्शकों को कला की रचनात्मक प्रक्रिया से रूबरू कराया। विद्यार्थियों की इस जीवंत प्रस्तुति ने मेले में विशेष आकर्षण उत्पन्न किया और दर्शकों की सराहना प्राप्त की।ललित कला संस्थान के निदेशक डॉ. मिठाई लाल जी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मबल, आत्मविश्वास एवं व्यावहारिक कौशल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खुले वातावरण में कला सृजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें समाज से सीधा संवाद स्थापित करने का अवसर मिलता है।
इस कार्यक्रम का संयोजन ललित कला संस्थान के डॉ. राज कुमार सिंह एवं जूतिबली यादव के निर्देशन में किया गया, जिसमें संस्थान के दर्जन भर विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। विद्यार्थियों ने मेले में अपने चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें सामाजिक जीवन, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं की सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली।

addComments
एक टिप्पणी भेजें