कानपुर नगर। सोमवार 05जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण जिला इकाई मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के पहला चरण समाप्त होने के बाद दूसरे चरण में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के खातिर 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची आने के बाद सात जनवरी से एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए नव मतदाता शिविर लगाएगी।
पार्टी 'नव मतदाता शिविर' में आने वाले युवाओं का रोली और अक्षत लगाकर स्वागत करेगी। पार्टी कार्यकर्ता युवा मतदाताओं से भाजपा की उपलब्धियों का बखान कर पार्टी से जुड़ने की अपील करेंगे।
सोमवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर ' नव मतदाता शिविर' की योजना तैयार की। शिवराम सिंह ने कहा कि शहर के इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, महिला विद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रमुख कोचिंग संस्थान और प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट आदि शिक्षण संस्थाओंमें भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ' नव मतदाता शिविर ' लगाए जाएंगे।इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, बाजारों , पोलिंग स्टेशन, प्रमुख मठ, मंदिरों सहित प्रमुख चौराहों पर नवमतदाता शिविर का आयोजन किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता नव मतदाता शिविर में आने वाले युवाओं का रोली और अक्षत लगाकर स्वागत करें और उनका ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म 6 भर कर आवेदन प्रकिया पूरी करें।
उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक भारतीय का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है। बीएलए टू बीएलओ द्वारा दी गई एएसडी सूची में शामिल अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं को घर घर जाकर चिन्हित करें, उनके फार्म 6 और दूसरे जनपद या किसी अन्य विधानसभा से ब्याह कर यहां आने वाली बहुओं के फार्म 8 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि फार्म 6 और 8 भरने वाले सभी लोगों को फार्म के साथ संलग्न घोषणा पत्र में 2003 के रिकॉर्ड के अनुसार माता पिता का ब्यौरा भरना आवश्यक है। नव मतदाता शिविर के लिए युवा मोर्चा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए विधानसभावार टीम बनाई गई है। सभी मंडल अध्यक्षों को फार्म 6 और 8 वितरित कर दिए गए हैं।

addComments
एक टिप्पणी भेजें