कानपुर नगर। गुरुवार 08जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की पंचमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जनपद कानपुर में अत्यधिक ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के स्थिति में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा/स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालयों में दिनांक 09.01.2026 एवं 10.01.2026 को शीत अवकाश घोषित किया जाता है।
जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने को कहा है।

addComments
एक टिप्पणी भेजें