कानपुर नगर। रविवार 11जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। शहर के दो हिस्सों उत्तर और दक्षिण में विभाजन के बाद हो रहे कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में रविवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अचल गुप्ता, महामंत्री पवन तिवारी और कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भव्य जुलूस निकालते हुए नामांकन दाखिल किया। आगामी 18 जनवरी को मतदान होना है।
बारहदेवी स्थित बारहदेवी मंदिर परिसर से निकला यह जुलूस देखते-ही-देखते विशाल जनसैलाब में बदल गया। दक्षिण कानपुर के सैकड़ों व्यापारी ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और गगनभेदी नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। पूरे मार्ग में जगह-जगह व्यापारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों की इस अभूतपूर्व एकजुटता से चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है।
जुलूस के काल खंड में पूरे क्षेत्र में व्यापार और व्यापारी हितों से जुड़े नारे गूंजते रहे —
- “व्यापारियों की एक आवाज — मजबूत संगठन, मजबूत समाज!”
- “व्यापार बचेगा तो देश बढ़ेगा!”
- “व्यापारी एकता ज़िंदाबाद!”
- “सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान -यही व्यापारी की पहचान!” “शोषण नहीं, समाधान चाहिए!”
- “एकजुट व्यापारी — सशक्त व्यापार!”
और सबसे प्रमुख नारा रहा —
“व्यापारी एकता ज़िंदाबाद — सम्मान, सुरक्षा, स्वाभिमान और मजबूत व्यापार!”
जुलूस बारहदेवी चौराहा होते हुए भगत नामदेव गुरुद्वारा परिसर पहुंचा, जहां मुख्य चुनाव अधिकारी रामेश्वर गुप्ता एवं चुनाव अधिकारी प्रकाश पाण्डेय की मौजूदगी में तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अचल गुप्ता ने कहा कि व्यापारी हितों की रक्षा, व्यापार की सुरक्षा और संगठन की मजबूती के लिए वह हर संघर्ष के लिए तैयार हैं और व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा। जूलूस की एक खास बात यह रही कि इसमे बडी संख्या मे दक्षिण के भाजपाई शामिल रहे। सूत्रों की माने तो भाजपा का समर्थन भी परोक्ष रूप से इसी पैनल के प्रत्याशियों को रहेगा। इसी कारण चुनाव लगभग एकतरफा हो सकता है।
इस जुलूस में प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, शम्मी मल्होत्रा, रोमी सिंह, विजय गुप्ता, डबली गुप्ता, अरुण कुमार बाजपेयी, बल्देवराज मल्होत्रा, वंदना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

addComments
एक टिप्पणी भेजें