कानपुर नगर। रविवार 04जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026) को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद कानपुर नगर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता एवं प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही की गई।
लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को लगातार वाहन चलाने से उत्पन्न थकान एवं नींद के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पर्याप्त विश्राम के उपरांत ही वाहन संचालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही शीत ऋतु में घने कोहरे के दृष्टिगत वाहनों में आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने, अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त समस्त निर्माण एजेंसियों (नोडल लोक निर्माण विभाग) एवं अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर विभागों के अधिकारियों के साथ सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा तैयार एक्शन प्लान के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में 266 गंभीर दुर्घटना संभावित स्थल (क्रिटिकल क्रैश प्रोन लोकेशन), पूर्व में चिन्हित 17 ब्लैक स्पॉट्स तथा नवीन 12 ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करते हुए उपचारात्मक उपाय (रेमेडियल मेजर्स) हेतु संबंधित स्थलों का सर्वेक्षण किया गया।

addComments
एक टिप्पणी भेजें