कानपुर नगर। सोमवार 12जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की नवमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। कबीर विचार धारा के तत्वावधान में खिचड़ी वितरण एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन साकेत नगर स्थित कबीर कृपा गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर 1:00 बजे से किया गया।
समाज में कबीर विचारों के प्रचार प्रसार और संरक्षण में वरिष्ठ समाजसेवियों और शुभचिंतकों के सम्मान हेतु इस भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए लोगों तथा राहगीरों के लिए खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों महानुभावों का अभिनंदन कर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सर्वश्री शिव प्रसाद, श्यामलाल, अशोक कुमार, राम सहाय, पुष्कर, विद्या वर्मा, कुमारी वसुंधरा शुक्ला, श्रीमती शांति देवी, नमामि गंगे की रश्मि शुक्ला, रुचि मिश्रा, गोवर्धन लाल आदि लोग आतिथ के रूप में रहे।
कार्यक्रम में मुख्य प्रतिभागी राजेश कोरी, कमला, हिमांशु वर्मा, सचिन वर्मा, बच्चन सुनील कोरी, रवि वर्मा, राजेश वर्मा, हेमंत तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार वर्मा ने की और संचालन अधिवक्ता कैलाश ने किया।

addComments
एक टिप्पणी भेजें