Customised Ads
अन्नू आर गोयल द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन मोतीझील कारगिल पार्क के समीप किया गया

कानपुर नगर। रविवार 11जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। संरक्षण परिवार व सेकंड इनिंग विमेन थिएटर ने संयुक्त रूप से अन्नू आर गोयल द्वारा लिखित व निर्देशित "स्वच्छ जल है, तो स्वस्थ कल है "नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन मोतीझील ,कारगिल पार्क के समीप किया गया।

नुक्कड़ नाटक में दूषित पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों के विषय में बताया गया व पानी को कैसे संरक्षित करें, इस बारे में महिला पात्र किरण बाला ने बताया। जलपरी की भूमिका में मीना मेहरोत्रा ने उपस्थित दर्शकों को जल के महत्व के विषय में जागरूक किया। 

उपस्थित युवा पीढ़ी ने महिलाओं के इस प्रयास को बहुत सराहा तथा इस नाटक को फेसबुक पर लाइव भी किया। सूत्रधार रुपीना मिश्रा व बीना शैलेश द्वारा लगाए गए। "जागो जागो जल निगम, दूषित जल क्यों पिए हम"के सामूहिक नारे ने माहौल को थोड़ा उत्तेजित भी कर दिया। अनेक संदेश देता हुआ यह नाटक उपस्थित जनता ने हाथों-हाथ लिया। दैनिक जागरण के संगिनी क्लब की महिलाओं ने नाटक की समाप्ति पर तालियां बजाकर अपना उत्साह दर्शाया।

उपस्थित महिला कलाकारों में सुनीता वार्ष्णेय, सरिता द्विवेदी, कविता टंडन, सुमन बाजपेई ने अपने-निभाया पात्रों को बखूबी निभाया।

टिप्पणियाँ