कानपुर नगर। शनिवार 03जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जनपद कानपुर नगर के पतारा विकास खंड में सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां ने बताया कि संगोष्ठी में परिवहन विभाग के यात्री एवं मालकर अधिकारी, पंचायती राज विभाग के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), होमगार्ड विभाग के आपदा मित्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा, हिट एंड रन प्रकरणों में सहायता, सोलेशियम स्कीम, राहवीर योजना तथा ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जागरूकता पंपलेट का वितरण भी किया गया। होमगार्ड विभाग के आपदा मित्र, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, ट्रैक्टर व मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने तथा घने कोहरे के दौरान धीमी गति, रिफ्लेक्टिव टेप एवं लाइट के प्रयोग पर विस्तार से जानकारी दी।
संगोष्ठी के अंत में ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि वे अपनी ग्राम सभाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाएं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

addComments
एक टिप्पणी भेजें