Customised Ads
अखरी व रायपुर नरवल में एसडीएम ने परखी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था

कानपुर नगर। रविवार 04जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने ग्राम अखरी एवं ग्राम रायपुर नरवल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। एसडीएम ने दोनों गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की जांच की और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की आपूर्ति हो रही है, हालांकि आपूर्ति का समय तय किए जाने और ऊंचे क्षेत्रों में पानी का दबाव कम रहने की समस्या सामने आई। कुछ स्थानों पर पाइपलाइन में टूट-फूट की जानकारी भी दी गई। इस पर एसडीएम ने संबंधित जल निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति की टाइमिंग सुनिश्चित की जाए, हाई एरिया में फ्लो बनाए रखा जाए और जहां भी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है, वहां तत्काल मरम्मत कराई जाए। शिकायतों के त्वरित निस्तारण और व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए।

एसडीएम विवेक मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर तक निर्धारित समय के अनुसार पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों को पेयजल का सही उपयोग करने, अनावश्यक जल अपव्यय से बचने और जल संचय के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ