इस अभियान का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ. अजय कुमार यादव, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. ममता तिवारी, डॉ. प्रकाश नारायण पांडेय एवं डॉ. द्रौपदी यादव के संरक्षण एवं निर्देशन में संपन्न हुआ।
अभियान के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऐसे निर्धन एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिन्हें शीत ऋतु में इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी। स्वयंसेवकों ने मानवता और सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने का कार्य किया।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने यह संदेश दिया कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और छोटे-छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के सेवा एवं कल्याणकारी अभियानों से छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, करुणा और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित होती है।
अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहनीय सहभागिता रही तथा स्थानीय नागरिकों एवं लाभार्थियों ने इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

addComments
एक टिप्पणी भेजें