कानपुर नगर। रविवार 04जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर स्वरूप कैसे प्रदान किया जाए विषय पर कानपुर हेल्थ कमेटी द्वारा आयोजित कानपुर हेल्थ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी शहर की खुशहाली का सूचक होता है। यह शहर हमारा है और हमें मिलकर इसे स्वस्थ एवं सुंदर बनाना है।
विशिष्ट अतिथि के रूप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी ने कहा यदि समाज आगे बढ़ेगा तो सरकार की सभी योजनाएं प्रभावी हो जाएगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों मे कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ राकेश वर्मा ने कहा शहर की बेहतरी के लिए सभी चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक एक प्लेटफार्म पर आएं हैं इससे शहर को निश्चित ही नया स्वरूप मिलेगा एवं बिना मंथन के अमृत नहीं निकलेगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने कहा स्वास्थ्य जागरूकता से कई बीमारियों पर रोकथाम हो सकती है उन्होंने कहा आयुर्वेद हमारे देश का ब्रांड है, शहर के लिए एक नई सोच विकसित हो। आईएमए अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने कहा स्वास्थ्य जागरूकता हमारा सर्वोपरि लक्ष्य हो।
हेल्थ कॉन्क्लेव के दोनों सेशन के अंतर्गत चिकित्सकों ने अपने अपने विचार रखें।
पूर्व आईएमए सचिव एवं जीएसवीएम प्रो डॉ. विकास मिश्रा विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु आपसी समन्वय हो। स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी एवं प्रभावी प्रबंधन हो। डेल्टा हॉस्पिटल न्यूरोसर्जन डॉ एस के सिंह चिकित्सक समाज सेवा में आगे आएं और युवाओं के रोल मॉडल बने। कानपुर दक्षिण में मेडिकल हब की संभावनाएं वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ बी एन आचार्य हर चिकित्सा पद्धति एक दूसरे को सम्मान एवं सहयोग दे। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ अवध दुबे स्कूल कॉलेज में स्वास्थ्य शिक्षा शामिल हो, हेल्थ क्लब बने ताकि युवा स्वस्थ जीवन शैली अपनाए। आईएमए पूर्व अध्यक्ष डॉ शिवाकांत मिश्रा डॉक्टर्स और प्रशासन में आपसी समन्वय हो एवं समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा दें। मीडिया एक्सपर्ट विशेष शुक्ला स्वास्थ्य एवं शिक्षा शहर की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर हो। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान निरंतर चले।उर्सला सीनियर फिजिशियन डॉ सपन गुप्ता डॉक्टर्स मरीज केंद्रित होने चाहिए, वैलनेस सेंटर स्थापित हो। पारस हॉस्पिटल सेल्स हेड नितिन सारस्वत- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, एवं समाज के साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत। सचिव डॉ अमरनाथ कश्यप ने कहा स्वस्थ कानपुर से ही विकसित कानपुर होगा।
सभी विशेषज्ञों ने कानपुर हेल्थ कमेटी के साथ जुड़कर कार्य करने की सहमति दी।
योगाचार्य डॉ ओम प्रकाश आनंद ने योग एवं ध्यान जीवन शैली का अभिन्न अंग बताया। पूर्व डीजीएमई डॉ वी एन त्रिपाठी ने पूरे कॉन्क्लेव का सारांश प्रस्तुत किया और इसे मुस्कुराए कानपुर हेल्थ कमेटी का सकारात्मक कदम बताया। बिश्नोई हॉस्पिटल के डॉ मनीष बिश्नोई ने कहा कानपुर हेल्थ कमेटी हेल्थ फोरम के रूप में ही शहर में कार्य करेगी। कॉन्क्लेव का संचालन सचिव डॉ अमरनाथ कश्यप एवं गीता मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन समिति सदस्य डॉ मनीष बिश्नोई डॉ हेमंत मोहन डॉ अमित मिश्रा डॉ नरेंद्र पांडे संजय मेहरोत्रा अनिल गुप्ता ने स्वास्थ्य जागरूकता पर वार्ड स्तर पर कार्य करने की जरूरत बताई, हेल्थ कॉल सेंटर बनने पर विचार रखा। मॉडरेटर के रूप में डॉ राज तिलक एवं डॉ सिधांशु राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड कर्नल सिद्दीकी बलराम नरूला, गुलशन धूपर डॉ डी पी शिवहरे डॉ कामायनी शर्मा, राजेश ग्रोवर सहित 100 से अधिक चिकित्सक एवं पारस हॉस्पिटल रीजेंसी हॉस्पिटल कनिका हॉस्पिटल पालीवाल डायग्नोस्टिक बिश्नोई हॉस्पिटल डेल्टा हॉस्पिटल के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन भी उपस्थित रहे।


addComments
एक टिप्पणी भेजें