कानपुर नगर। शनिवार 03जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह के नेतृत्व में जोन–4 अंतर्गत जलकल विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के काल खंड में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सहित जलकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस क्रम में जलकल कैंपस स्थित 280 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया, जहां रॉ वाटर इनलेट, सेटलिंग टैंक तथा संपूर्ण जल शोधन प्रक्रिया की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। क्लोरीनेशन व्यवस्था की जांच में क्लोरीन की मात्रा सामान्य पाई गई।
निरीक्षण के उपरांत एसडीएम सदर द्वारा मलिन बस्ती, रामबाग का निरीक्षण किया गया। यहां जलकल विभाग द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की मौके पर ही जांच कराई गई। बस्ती के चार अलग-अलग स्थानों से पेयजल के नमूने लेकर ओटी टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी नमूनों में क्लोरीन अवशेष सामान्य पाया गया। एसडीएम सदर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की शुद्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, जिससे आम नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल निरंतर उपलब्ध रहे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर विनय कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

addComments
एक टिप्पणी भेजें