कानपुर नगर। सोमवार 12जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की नवमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा कानपुर इकाई द्वारा छत्रपति शिवा जी महाराज की माता जीजा बाई का जयंती समारोह यशोदानगर बाईपास चौराहा स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान धर्मशाला परिसर में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि बीज प्रमाणीकरण संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार एवं संगठन की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रेखा वर्मा पटेल ने कहा कि राजमाता जीजा बाई ने शिवा जी को मराठा स्वराज की स्थापना के लिए बाल्यावस्था से प्रशिक्षण देकर अनुशासित, न्यायप्रिय, दूरदर्शी, राष्ट्रप्रेम भावनाओं से संस्कारित कर कुशल शासक एवं अजेय पराक्रमी योद्धा बनाया।
उन्होंने कहा कि देश की सभी महिलाओं को जीजा बाई के पदचिन्हों पर चल कर अपने पुत्र पुत्रियों में इसी प्रकार के संस्कार डालें हमारा देश विश्व शक्ति के रूप में उभर कर विश्वगुरु बन सकेगा। कार्यक्रम में डॉ मनोज उत्तम, डॉ अनिल कटियार, डॉ शिल्पा सिंह, डॉ सरिता कटियार, कैलाश उमराव पटेल, नमिता कटियार, जिलाध्यक्ष प्रदीप कटियार, महासचिव पावेन्द्र पटेल आदि ने राजमाता जीजा बाई के कुशल नेतृत्व एवं जीवन चरित्र को आत्मसात करने का संदेश दिया।
समारोह में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने वालीं 32 महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह स्थल पर डॉ सुरेंद्र उमराव एवं डॉ अनिल के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती अवधेश कुमारी तथा संचालन शशि कांत सचान ने किया। समारोह में चौधरी शैलेन्द्र पटेल, जे एन कटियार, संदीप उत्तम, मनोज कटियार, आचार्य क्षेदा लाल शास्त्री, नरेंद उमराव, एल बी सिंह पटेल, नीरज कटियार, रामराज पटेल, राजीव कटियार, मोहित सचान, अंजनी वर्मा, संजेश कटियार, राजेन्द्र वर्मा, सविता उत्तम, ममता सचान, प्रीति कटियार, नीरू सचान, माया कटियार, सुमेधा सचान, प्रियंका, विनीता, पुष्पा कटियार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

addComments
एक टिप्पणी भेजें