कानपुर नगर। सोमवार 12जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की नवमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की अध्यक्षता में तथा प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. आर कुमार, सीडीसी एवं निदेशक प्रो आर के द्विवेदी, स्कूल ऑफ़ बेसिक साइंसेज के दिशा निर्देशन तथा मार्गदर्शन में स्कूल आफ बेसिक साइंसेज के अंतर्गत संचालित पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा एक ऑनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में “स्वामी विवेकानंद: युवा एवं राष्ट्र विकास” पर किया गया।
इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली से प्रख्यात शिक्षाविद एवं विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप पारिडा (एसोसिएट प्रोफेसर) मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित रहे। अपने उद्बोधन में डॉ. प्रदीप पारिडा ने युवाओं की ऊर्जा को सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार की दिशा में उपयोग करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आज का युवा पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है/ अपने वक्तव्य में उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को, रामकृष्ण परमहंस मिशन इत्यादि के जीवन दर्शन के बारे में बताया/ उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विशेषज्ञ व्याख्यान छात्रों के अकादमिक एवं व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजू दीक्षित, उपनिदेशक तथा डॉ द्रौपदी यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कोऑर्डिनेटर पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया/ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

addComments
एक टिप्पणी भेजें