कानपुर नगर। गुरुवार 01जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तदुपरि त्रयोदशी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में विश्वविद्यालय की वर्षभर चतुर्दिक प्रगति और शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर रहने की आकांक्षा में सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया।
अंग्रेजी नव वर्ष 2026 के प्रथम दिन विश्वविद्यालय के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में संगीतबद्ढ़ सुंदर कांड पाठ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि आस्था और जनकल्याण की भावना के साथ किया गया कर्म श्रेष्ठ फल देता है। इसलिए सभी को राष्ट्र निर्माण में अपने कर्मों की आहुति देने के लिए, लोगों की मदद करने के लिए, संस्कार युक्त शिक्षा के लिए सतत काम करना चाहिए।
इस आयोजन में प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, आयुर्वेदाचार्या डॉ वंदना पाठक, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी, समेत विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक, अधिकारी,कर्मचारी और छात्र छात्राएं शामिल हुए। सुंदर कांड के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

addComments
एक टिप्पणी भेजें