Customised Ads
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए भाजपा लगाएगी नवमतदाता शिविर

कानपुर नगर। शुक्रवार 02जनवरी 2026 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर का पहला चरण समाप्त होने के बाद अब दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी युवाओं को अपने पक्ष में जोड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। इसके तहत भाजपा दक्षिण जिला इकाई एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए ' नवमतदाता शिविर' लगाएगी।

शुक्रवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने केशव नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों संग बैठक कर योजना तैयार की।

जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची आने के बाद पार्टी सात जनवरी से शहर के इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, महिला विद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रमुख कोचिंग संस्थान, प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट आदि जगहों पर नव मतदाता शिविर लगाएगी। शिविर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म 6 भरवाकर कर आवेदन प्रकिया पूरी की जाएगी। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा, सोशल मीडिया एवं आईटी टीम और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, बाजारों, पोलिंग स्टेशन, प्रमुख मठ- मंदिरों एवं प्रमुख चौराहों पर "नवमतदाता शिविर" लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय व्यक्ति का नाम चाहे वह किसी भी उम्र का हो उसका नाम हरहाल में मतदाता सूची में दर्ज कराना है। इसके अलावा बीएलए टू पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर घर संपर्क कर एएसडी सूची में शामिल अनुपस्थित और शिफ्टेड मतदाताओं को चिन्हित करें।

प्रमुख रूप से जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, संजीव बेरी, अंकित गुप्ता, एलबी पटेल, श्याम सुंदर गर्ग, बिट्टू परिहार, दीपांकर मिश्रा, विनीत दुबे, दीपू पासवान, तेज बहादुर यादव, सनी जायसवाल, सुमित तिवारी, आलोक वर्मा, ओपी आर्या,पप्पू पंडित, बिंदु अग्रवाल, प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ