Customised Ads
मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

कानपुर नगर। सोमवार 12जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की नवमी शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश शासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर वर्ष 2026 के अवकाश में संशोधन किया है। शासन स्तर पर विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि 14 जनवरी को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के अधीन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

इस निर्णय के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर की अवकाश सूची में भी आवश्यक परिवर्तन किया गया है। 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया गया है और इसके स्थान पर 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश प्रभावी रहेगा। 14 जनवरी को सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्णय के अनुसार अब मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद में 15 जनवरी को सभी शासकीय कार्यालय, बैंक और संस्थान सार्वजनिक अवकाश के अंतर्गत रहेंगे।

टिप्पणियाँ