कानपुर नगर। शुक्रवार 16जनवरी 2026 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी, शिशिर ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक) को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद कानपुर नगर के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा शिवराजपुर ब्लॉक में बी०डी०ओ०, ए०डी०ओ०/जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा विषयक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा दोपहिया वाहन चालकों को छोड़कर अन्य सभी वाहन चालकों एवं उनमें बैठे यात्रियों/व्यक्तियों द्वारा सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, रॉन्ग साइड एवं तेज गति से वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त मा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा समय-समय पर प्रदत्त विभागीय निर्देशों एवं योजनाओं यथा—कैशलेस उपचार सुविधा, हिट एण्ड रन योजना, सोलेशियम स्कीम एवं राहवीर योजना के संबंध में जानकारी दी गई तथा समस्त क्षेत्रवासियों को इनसे अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही जनपद में राहुल श्रीवास्तव, आर०टी०ओ० प्रवर्तन, कानपुर के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, अनधिकृत रूप से संचालित बसों एवं अन्य अभियोगों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 135 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।

addComments
एक टिप्पणी भेजें