कानपुर नगर। सोमवार 08दिसम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिशनर श्री रघुबीर लाल संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष सिंह, ए डी एम सिटी राजेश सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्री सूरज मिश्रा , एवं एडम कमांडेंट कॉर्नेल संदीप एवं अन्य अधिकारियों को झंडा प्रतीक एवं स्मारिका भेंट की गई।
जिलाधिकारी श्री सिंह एवं पुलिस कॉमिसनेर ने कहा कि सेना झंडा दिवस हमारे सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के प्रति समाज की संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सेना झंडा कोष में योगदान दें ताकि पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवारों और दिव्यांग सैनिकों के कल्याण कार्यों को मजबूती मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों को सम्मान चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम का संयोजन उत्तर प्रदेश एक्स सर्विसेस लीग के अद्ध्यक्ष मेजर योगेंद्र सिंह कटियार ने किया, इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नेल सूर्य प्रताप सिंह पूर्व सैनिक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

addComments
एक टिप्पणी भेजें