Customised Ads
"अटल स्मृति सम्मेलन" का आयोजन

कानपुर नगर। शनिवार 27दिसम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। भाजपा दक्षिण जिला इकाई द्वारा शनिवार को किदवई नगर और छावनी विधानसभा में "अटल स्मृति सम्मेलन" का आयोजन जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्वमंत्री बालचंद मिश्र, विधायक महेश त्रिवेदी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने विचारधारा और मूल्यों पर आधारित राजनीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से विकास और सुशासन के नए युग की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके इस सपने को साकार कर रहे हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए यही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी ने सुशासन को जमीन पर उतारा।संचार क्रांति,डिजिटल पहचान,सड़क और कनेक्टिविटी की नींव उन्हीं के कार्यकाल में पड़ी। भाजपा विकसित राष्ट्र के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर काम कर रही है जबकि विपक्षी पार्टियां केवल अपने अपने परिवार को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है।

विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि अटल जी ने लोकतंत्र को "शोर नहीं" "संवाद की संस्कृति" पर चलने का मार्ग दिखाया।लोकसेवा और विकास के लिए सदैव समर्पित रहने वाले अटल जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए संस्मरण सुनाए।छावनी विधानसभा का सम्मेलन श्याम नगर स्थित परिणय गेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि अटल जी कहते थे सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन राष्ट्र हमेशा सर्वोपरि रहेगा। सत्ता में बने रहने के लिए मैं अपने मूल्यों से समझौता नहीं करूंगा। अटल जी के इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर पीएम नरेंद्र मोदी एक सशक्त, स्वावलंबी और स्वाभिमानी भारत बना रहे है। पीएम मोदी को अब तक 29 देशों में मिले सम्मान से प्रत्येक देशवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। उत्तर प्रदेश के बटेश्वर में जन्मे अटल जी की उच्च शिक्षा कानपुर में और सामाजिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से हुई।कानपुर से उनका गहरा नाता रहा। अटल बिहारी जी का विराट व्यक्तित्व व कृतित्व देशवासियों को प्रेरणा प्रकट करता है।

 प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र,पूनम द्विवेदी, विधायक महेश त्रिवेदी,अनूप अवस्थी , कौशल किशोर दीक्षित, विनोद शुक्ला, राम बहादुर यादव, रघुनंदन भदौरिया, गणेश शुक्ला, पंकज द्विवेदी, रीता शास्त्री, के के सचान, अनुराग शुक्ला मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ