Customised Ads
मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीफ उपज क्रय केन्द्र स्थापित

कानपुर नगर। बुधवार 03नवम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता आर. के. प्रभाकर ने अवगत कराया कि जनपद कानपुर नगर में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत उरद, मूंग, तिल एवं मूंगफली की खरीद हेतु तीन क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

चौबेपुर विकास खण्ड में क्रय-विक्रय समिति चौबेपुर, पतारा विकास खण्ड में बी-पैक्स तिलसड़ा तथा विधनू विकास खण्ड में स्वावलंब किसान उत्थान प्रा. कृ. लि., नौबस्ता मंडी को क्रय केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध है कि वे अपनी उपज संबंधित क्रय केन्द्र पर विक्रय करें, जिससे उन्हें अपनी उपज का उचित एवं सही मूल्य प्राप्त हो सके। राज्य सरकार द्वारा उरद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7800 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली का 7263 रुपये प्रति क्विंटल एवं मूंग का 8768 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उपज के विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर किसान जिला प्रबंधक पीसीएफ के मोबाइल नंबर- 8273076413 तथा जिला प्रबंधक पीसीयू के मोबाइल नंबर- 9621683868 पर संपर्क कर सकते हैं। किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ