Customised Ads
छूटे हुए बच्चों के समग्र टीकाकरण हेतु पूरे दिसंबर माह में हर बुधवार एवं शनिवार 502 केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

कानपुर नगर। बुधवार 03नवम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। टीकाकरण उत्सव’ का शुभारंभ आज जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बेनाझाबर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से किया गया। शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने फराज के पुत्र श्रेयांश (आयु 9 माह) को एमआर टीका एवं पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे दिसंबर माह प्रदेश में तथा विशेष रूप से कानपुर नगर में छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को समर्पित है। इस दौरान हर बुधवार और शनिवार को जनपद के कुल 502 टीकाकरण केंद्रों पर सभी योग्य बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों के लिए कुल 12 गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीके अत्यंत आवश्यक हैं। नियमित टीकाकरण श्रृंखला में जो बच्चे किसी कारणवश छूट जाते हैं, उन्हें दिसंबर माह में विशेष राउंड के अंतर्गत चिन्हित कर टीका लगाया जाता है।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ‘टीकाकरण उत्सव’ 31 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस अवधि में शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है और यह स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिले में स्वस्थ समाज एवं सुरक्षित कल हेतु सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जेएसआई (JSI) की टीम, सीएमओ कार्यालय, चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी विभाग तथा स्थानीय समुदाय के सहयोग से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता और टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड महामारी के समय हमने देखा कि टीकाकरण का कितना अधिक महत्व है। बहुत सी बीमारियाँ केवल समय पर टीका लगवाने से रोकी जा सकती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में गंभीर परिणाम दे सकती है। सभी माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा जनपद के सभी नागरिक अपने आस-पास के सभी परिवारों को जागरूक करें और अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुँचाने में सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू वी सिंह, जे एस आई की हुदा जहरा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ