कानपुर नगर। बुधवार 31दिसम्बर 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी हेमंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षा के लिए 01 जनवरी, 2026 से 31 जनवरी, 2026 तक आवेदन हो सकेगें। विद्यालय में प्रवेश के लिए 22 फरवरी, 2026 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
अपर श्रम आयुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, कानपुर में बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है।
विद्यालय कक्षा-6 से कक्षा 12 तक सी0बी0एस0ई0 के अन्तर्गत संचालित किया जाता है। इसके लिए अब कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में कुल 226 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी, 2026 को कराई जानी है, जिसके लिए ऑनलाईन/ऑफलाईन आवेदन 01, जनवरी, 2026 से आरम्भ हो जाएगें, जो 31 जनवरी, 2026 तक किये जा सकेगें। अपर श्रम आयुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर ने बताया कि विद्यालय के बारे में जानकारी लेने या आवेदन करने के लिए कार्यालय अपर श्रम आयुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर एवं कार्यालय अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-रामपुर नरूआ, तहसील-बिल्हौर, कानपुर नगर से संपर्क किया जा सकता है।

addComments
एक टिप्पणी भेजें