Customised Ads
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के निधन पर क्यों नही पहुंचे पं0 भूधर नारायण मिश्र

कानपुर नगर। शुक्रवार 05दिसम्बर 2025 (संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। लोकप्रिय पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्रा आजकल अस्वस्थ चल रहे हैं विधायक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लोगों का ताता उनके घर पर लगा रहता है।

पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के निधन पर पंडित भूधर नारायण मिश्र का ना पहुंच पाना लोगों में कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर गया क्योंकि श्री प्रकाश जायसवाल का सहयोग करने में, जीरो से हीरो बनाने में पंडित जी का काफी सहयोग रहा है यद्यपि कई और नेताओं को भी पंडित जी का सहयोग मिला परंतु वह इतनी ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सके इसलिए श्री प्रकाश जायसवाल जी की सफलता में उनके भाग्य का भी स्थान है ऐसा पंडित भूधर नारायण मिश्र भी मानते हैं। जनता में उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि दो दिन तक श्री प्रकाश जायसवाल जी की अंत्येष्टि दो दिन बाद हुई फिर भी पंडित भूधर नारायण मिश्र और संजीव दरियाबादी नहीं पहुंचे। इसको लेकर जनता में तरह-तरह की बातें रयूमर फैलने लगी इस घटनाक्रम की सच्चाई को अपने नियमित पाठकों तक पहुंचाने के लिए हमारे संपादक महोदय स्वयं पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्र जी से मिले। पं0 भूधर नारायण मिश्र - डॉ कहते हैं की तुम बाथरूम मे गिर गए, पर मेरी समझ मे नहीं आया, पर एक्सरे रिपोर्ट, विश्वास तो करना है

विधायक जी के कच्चा प्लास्टर चढ़ा देखकर शुभचिंतकों का कहना है कि आप शीघ्र ठीक हो जाएं ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है। भूधर मिश्र जी ने बताया कि श्री प्रकाश जी के निधन की सूचना मुझे रात्रि में मिली इसलिए दूसरे दिन सुबह वहां जाना था इसके अतिरिक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का भी कार्यक्रम था उसमें भी मुझे जाना था रिलेशन की शादी थी उसमें भी जाना था कुल मिलाकर मेरा अगला दिन बहुत ही व्यस्त था परंतु रात को लगभग ढाई बजे बाएं कंधे में सूजन आ गई और दर्द बढ़ता जा रहा था जिसके कारण मेरी नींद खुल गई किसी प्रकार सुबह 5:00 बजे तक मैंने समय काटा इसके बाद एक पारिवारिक डॉक्टर से बात की उन्होंने कहा कि यह हार्ट से भी रिलेटेड हो सकता है इसलिए एक्स-रे पहले करना आवश्यक है तभी आगे का ट्रीटमेंट हो पाएगा।

आश्चर्य की बात तो तब हुई जब बिना गिरे ही एक्स-रे रिपोर्ट में फैक्चर निकला और हड्डी डिसलोकेट थी। कुछ डॉक्टरों का मत है कि दवाइयों के साइड इफेक्ट से कैल्शियम की कमी हो जाती है जिसके कारण धमक लगने से अथवा झटके से करवट बदलने से भी हो सकता है लेकिन ऐसा रेयर ही होता है।

भूधर नरायण मिश्र जी से मिलने आए एस बी शर्मा, प्रकाश दीक्षित, आलोक कुमार, पदम मोहन आदि लोगों ने बताया कि हमें चिंता थी क्यों नहीं पहुंचे श्री प्रकाश जी की अंत्येष्टि और अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में यहां आकर पता चला की विधायक जी अस्वस्थ है। 


टिप्पणियाँ