Customised Ads
सीएसजेएमयू में फतेहपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के छात्र –छात्राओं ने किया कैंपस में भ्रमण

कानपुर नगर। मंगलवार 11नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अलादातपुर फतेहपुर के कक्षा 9 से 12 तक के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में जाकर शैक्षिक भ्रमण किया।

इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र –छात्राओं ने कैंपस के समाजिक विज्ञान,पुस्तकालय ,शिक्षा विभाग,भाषा विभाग में जाकर शिक्षा व्यवस्था को देखा और विभाग से संबंधित शैक्षणिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्रों ने विभाग के आचार्यो से प्रश्न पूंछकर अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया। विभाग के प्रोफेसरों ने छात्र-छात्राओं को अपनी रूचि के अनुसार स्नातक में कोर्स चयन करने की सलाह भी दी। इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से परिचित कराते हुए एकेडमिक प्रोग्राम्स की जानकारी देना तथा उसके लिए आवश्यक कुशलताओं को विकसित करने के लिए छात्राओं को निर्देशन देना भी है । इस अवसर पर छात्रों ने इस भ्रमण को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें पत्रकारिता के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। 

विद्यार्थियों ने जानी पत्रकारिता की बारीकियां

इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने कैंपस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का भी भ्रमण किया । छात्रों ने पत्रकारिता की तकनीकी बारीकियों के बारे में जाना। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिवाकर अवस्थी,वरिष्ठ शिक्षक डॉ.जीतेंद्र डबराल और डॉ.योगेंद्र पांडेय ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समाचार संपादन की कला के बारे में भी बताया। विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को अखबार पढ़ने की सलाह भी दी। विभाग की छात्रा अपर्णा तिवारी,आयशा अजमत ने विभाग के स्टूडियो में इलेक्ट्रानिक मीडिया की बारीकियां बताई। भ्रमण के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग डॉ.ओमशंकर गुप्ता,व अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

यह भ्रमण कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीरायसाहब चौहान के निर्देशन में संपन्न हुआ। भ्रमण नोडल प्रभारी नीलम पाल, सहप्रभारी शिवि पटेल ,रेनू श्रीवास्तव, रूबी खान, प्रियंका सिंह ,मंजू अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ