कानपुर नगर। शनिवार 22नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने आज SIR यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की दूसरे दौर की प्रक्रिया में भाग लिया। इस प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर पाठक ने मतदाता सूची से संबंधित एसआईआर की सभी औपचारिकताएँ पूरी की।
प्रोफेसर पाठक ने कैंट विधानसभा स्थित अपने आवास पर बीएलओ की मदद से दस्तावेजों का सत्यापन किया और जरूरी जानकारियां अपडेट कीं।
इस अवसर पर प्रोफेसर पाठक ने कहा कि सभी को इस प्रक्रिया में समय निकाल कर अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों का अधिकार है। वोट एक होता है लेकिन उसकी कीमत बहुत बड़ी होती है। हम अपने मन के मुताबिक सरकार बना सकते हैं। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को करा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि एसआईआर की इस प्रक्रिया में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं और साफ सुथरी मतदाता सूची बनाने में भारत निर्वाचन आयोग की मदद कर देश की मदद करें। उन्होने यह भी कहा कि चुनावों में सभी पात्र मतदताओं को हर हाल में भाग जरूर लेना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए।

addComments
एक टिप्पणी भेजें