Customised Ads
मेडिकल कॉलेज में जागरूकता सप्ताह आज से, दवाइयो के विवेकपूर्ण उपयोग पर लाभकारी उपाय

कानपुर नगर। मंगलवार 18नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जी०एस०वी०एम० मेडिकल कॉलेज में माइकोबायोलॉजी विभागकानपुर द्वारा रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह का आयोजन आज मंगलवार 18 नवंबर से 24 नवंबर दिन सोमवार तक किया गया है यह जागरूकता का कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य सगठन (WHO) द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसका मुख्ष्य उद्देश्य Antimicrobial दवाइयो के विवेकपूर्ण उपयोग एंव बढ़ते प्रतिरोध Antimicrobial Resistance के प्रति जागरूकता बढाना है।

इस वर्ष की Act Now Protect our Present Secure Our Future है।

इस कार्यकम को प्रमुख रूप से पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य डा० संजय काला, एंव उपप्रधानाचार्य डा० रिचा गिरि व प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा० आर०के० सिंह के द्वारा प्रारम्भ किया गया एंव इस कार्यक्रम का संचालन डा० मधु यादव विभागाध्यक्ष / Organizing Chairperson, डा० रजनी सिंह /Organizing Secretary, AMR नोडल अधिकारी तथा डा० मनोज कुमार / Organizing Co- Secretary द्वारा किया गया।

जिसके कम मे दिनांक 18.11.2025 दिन मंगलवार को माइकोबायोलॉजी विभाग में एम०वी०बी०एस० पैरा एस 2 के छात्रों द्वारा Antimicrobial Resistance पर एक नाटिका द्वारा मरीजो एंव डाक्टरो को जागरूक किया गया। जिसमे छात्रों द्वारा वहा पर उपलब्ध जनता को संदेश दिया गया कि बिना डांक्टर की सलाह एंटीबॉडी का प्रयोग न करे। अनावश्यक उपयोग न करे एंव एंटीबॉडी का पूर्ण कोर्स करे ताकि Antimicrobial Resistance से बच सके एंव झोलाछाप से दवाई न ले।

इसी क्रम में एक रैली का आयोजन कल 19 नवंबर को किया गया है छात्रों द्वारा इसके माध्यम से यहां के स्टाफ आदि को जागरूक किया जाएगा। यह रैली प्रधानाचार्य कार्यालय पोर्टिको से प्रारम्भ होकर लाल लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय तक जा कर एन्टीबायोटिक के सही उपयोग एवं विचारशून्य प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विभिन्न संकाय सदस्यों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को जागरूक किया जायेगा।

माइकोबायोलॉजी विभाग मे डा० (प्रोफेसर) विकास मिश्रा ने इस साप्ताहिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि - 

  1. दिनांक 20.11.2025 को एम०बी०बी०एस० पैरा एस 2 के छात्रों द्वारा Quiz में प्रतिभाग किया जायेगा।
  2. दिनांक 21.11.2025 को अपराहन 12 बजे से एल टी 2 मे डा0 दीप्ति मिश्रा के द्वारा Antimicrobial Resistance पर व्याख्यान दिया जायेगा।
  3. दिनांक 21.11.2025 को अपराहन 2 से 4 बजे तक एम०बी०बी०एस० पैरा एस 2 के छात्रों द्वारा पोस्टर कम्पीटिशयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा।
  4. दिनांक 22.11.2025 को पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में माइकोबायोलॉजी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें मुख्य रूप से डा० (प्रोफेसर) विकास मिश्रा, डा० सुरैया खानम अंसारी, डा० रूचि गुप्ता, डा० हिमांशी प्रकाश आदि का सराहनीय सहयोगी रहा।

टिप्पणियाँ