कानपुर नगर। रविवार 30नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दसमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। भाजपा संगठन द्वारा भी एसआईआर के कार्य में बीएलओ का सहयोग किया जा रहा है कानपुर दक्षिण में शक्ति केंद्र डीबीएस कॉलेज बूथ नंबर 15 के प्रवासी के रूप में जूही मंडल मंत्री डॉ समरदीप पांडेय ने अल्पा जैन से मिलकर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की मॉनिटरिंग की।
दो दिनो के अथक प्रयास से एसआईआर फार्म जमा करने के कार्य में पिछड़ने के बाद कड़ी मेहनत करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया घर-घर जाकर फॉर्म जमा करने का कीर्तिमान स्थापित किया बूथ संख्या 15 पूरे विधानसभा में प्रथम स्थान पर पहुंच चुकी है यद्यपि अभी तक 930 मतदाताओं में 868 फॉर्म भरे जा चुके हैं जोकि 93 प्रतिशत फॉर्म भरने का रिकार्ड बना।

addComments
एक टिप्पणी भेजें