Customised Ads
जिलाधिकारी ने कॉल सेंटर के माध्यम से सीएचसी–पीएचसी डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए

कानपुर नगर। सोमवार 24नवम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने तथा विभिन्न अभियानों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थापित कॉल सेंटर के माध्यम से सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी पीएचसी में मेडिकल ऑफिसर प्रतिकर अवकाश पर हो तो आवश्यकतानुसार डिप्टी सीएमओ व एसीएमओ द्वारा संबंधित ओपीडी संचालित की जाएगी।

डीएम ने एब डॉमिनार टेबल की उपलब्धता होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से आपूर्ति न किए जाने पर सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी से स्पष्टीकरण तलब किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 718 एब डॉमिनार टेबल क्रय किए गए हैं, जिनमें से केवल 160 वितरित किए गए हैं। डीएम ने कहा कि इन टेबलों की उपलब्धता से नियमित टीकाकरण में सुगमता आती है, इसलिए वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खराब कार्यप्रदर्शन पर एमओआईसी शिवराजपुर डॉ. दिलीप सिंह को चेतावनी, जबकि रूटीन इम्यूनाइजेशन में कमजोर प्रदर्शन पर एमओआईसी ककवन डॉ. अनुज दीक्षित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एब्डोमिनल परीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर डॉ. धर्मेंद्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक संचालित होने वाले आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान की भी समीक्षा की। जनपद में 3,17,437 व्यक्तियों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 1,42,811 ग्रामीण तथा 1,74,626 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हैं। डीएम ने डीएनए माइक्रो प्लान एवं ड्यू लिस्ट संबंधित कार्मिकों को उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 एवं शहरी क्षेत्रों में 45 कैंप प्रतिदिन आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी 14 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के बूथ डे को सफल बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 5.6 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, जिसके लिए 1800 टीमें गठित की गई हैं। डीएम ने निजी अस्पतालों को अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब के साथ बैठक कर जनजागरण बढ़ाने पर बल दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी समेत समस्त संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ