दीप प्रज्वलन के पूर्व छठ घाट पर आचार्य द्वारा विधिपूर्वक गोमती मैया का पूजन किया गया और उन्हें दूध और फूल अर्पित किए गए इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोमती के किनारे देव को अर्पित करने के बाद गोमती मैया की आरती की।
मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से एक बैठक का आयोजन भी किया गया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय सनातन संघ लखनऊ में विवेकानंद जयंती के मौके पर एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन करेगा लखनऊ के अलावा बिहार महाराष्ट्र दिल्ली और राजस्थान में भी स्वामी विवेकानंद और महर्षि के जयंती के मौके पर पांच राज्यों में संगोष्ठी का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद पर शोध करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव संयोजक भारत सिंह उपाध्यक्ष बी सिंह वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हृदय नारायण श्रीवास्तव समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

addComments
एक टिप्पणी भेजें