Customised Ads
एसआईआर में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर बीएलओ सम्मानित

कानपुर नगर। रविवार 30नवम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की दसमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। एसआईआर अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर विधानसभा क्षेत्र घाटमपुर के बूथ संख्या 188 के बीएलओ मनोज साहू को सम्मानित किया गया।

बीएलओ मनोज साहू ने अपने बूथ के 784 मतदाताओं से संबंधित सभी गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया। मनोज साहू गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज, घाटमपुर में कार्यरत नलकूप चालक हैं।

उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। कहा कि बीएलओ की सक्रियता और प्रतिबद्धता से एसआईआर अभियान को गति मिली है। इस अवसर पर तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी घाटमपुर भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ