Customised Ads
विश्वविद्यालय परीक्षा सातों जनपदों में सकुशल

कानपुर नगर। बुधवार 12नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की नवमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। विश्वविद्यालय की सत्र 2025.26 विषम सेमेस्टर की परीक्षायें आज दिनांक 12-11-2025 से प्रारम्भ हुई हैं। आज प्रथम दिन कुल कुल 93485 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे जिसमें 45371 छात्र एवं 48114 छात्रायें थी तथा कुल 3185 छात्र छात्रायें अनुपस्थित रहे जिसमें 1872 छात्र एवं 1313 छात्रायें थी।

01 छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया।  विश्वविद्यालय परीक्षा सातों जनपदों में सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई थी जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षायें सम्पन्न कराई गई।

टिप्पणियाँ