कानपुर नगर। गुरुवार 27नवम्बर 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अभिसूचना के आधार पर सहायकआयुक्त (खाद्य )।। कानपुर नगर द्वारा गठित दल के द्वारा घाटमपुर में मूसानगर रोड पर जगतपुर स्थित लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर अचानक से छापा मारकर जाँच किया।
जांच के काल खंड में रिसर में दूध के अलावा ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, नॉन डेरी बेस्ड बेवरेज व्हाइटनर तथा स्किम्मड मिल्क पाउडर संग्रहित पाया गया, दूध के दो नमूने सहित कुल 5 नमूने संग्रहित किए गए, शेष बचा हुआ 98 kg ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, 250 पैकेट स्किमड मिल्क पाउडर, वह 25 पैकेट नॉन डेरी बेस्ड व्हाइटनर को सीज करते हुए खाद्य कारोबार करता की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया, साथ ही गंभीर मिलावट के संदेह की आशंका पर कुल 7000 लीटर दूध की बिक्री को निरोधित /जब्त करते हुए त्वरित जांच हेतु सैंपल को लिए भेजा गया है व थाना घाटमपुर में सुसंगत धाराओं में खाद्य कारोबार करता के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दायर कराया गया है


addComments
एक टिप्पणी भेजें