Customised Ads
किशनी मे हुआ दूरसंचार सेवाओं की शिकायत के निवारण और साइबर ठगी की रोकथाम के लिए जागरूकता का कार्यक्रम

किशनी, मैनपुरी। बुधवार 19नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। भारत सरकार के उपक्रम भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को दूरसंचार सेवाओं में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु देशव्यापी जागरूकता का अभियान चल रहा है इस संबंध में आज जिला मैनपुरी ब्लॉक किशनी के जेके इंटर कॉलेज मचवार शमशेर गंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें यहां के क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम में उपयोगी जानकारी दिए जाने के कारण क्षेत्र के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई द्वारा दूरसंचार सेवाओं की शिकायत के निवारण और साइबर ठगी की रोकथाम के लिए उपभोक्ता सलाहकार संजय कुमार मिश्र ने कहा कि यदि आपके साथ साइबर ठगी होती है तो तत्काल 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें इसके बाद संबंधित बैंक को ईमेल द्वारा सूचित करें और यह कार्य जितनी शीघ्रता के साथ करेंगे उतनी संभावनाएं बढ़ जाएगी आपका पैसा वापस मिलने के लिए। 

प्रधानाचार्य डॉक्टर हरेंद्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा की जानकारी के अभाव में उपभोक्ता, अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं इसलिए हमको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक उपयोगी जानकारी मिलती है। उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण समिति के सचिव पदम मोहन मिश्र ने शिकायत निवारण के संबंध में काफी टेक्निकल बातें बतायीं उन्होंने कहा की ट्राई द्वारा शिकायतें नहीं सुनी जाती हैं लेकिन जब अधिक शिकायतें हो जाती हैं तो उसके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं और दूर संचार प्रदाता सर्विस कंपनियों को उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किया जाता है ताकि वह समस्याओं का उचित निराकरण करें।

सोशल इनफ्लुएंसर काव्यांशी कुमारी ने दी गई जानकारी को अपने आसपास लोगों तक पहुंचाने के लिए और इनका सही उपयोग करने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि काव्यांशी कुमारी के करकमलों द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

सोशल इनफ्लुएंसर द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता करने पर उपस्थित लोगों में खासा उत्साह देखा गया लोगों ने उनके साथ सेल्फी खींची, किसी ने वीडियो बनाया, किसी ने ऑटोग्राफ लिया और किसी ने सोशल मीडिया की आईडी पूछी। वास्तव में यह सब देखकर लग रहा था कि लोकप्रियता किसी जाति या उम्र की मोहताज नहीं होती है। 

इस अवसर पर काव्यांशी कुमारी की लोकप्रियता और अच्छी प्रसिद्धि के लिए संपादक संजय कुमार मिश्र ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण समिति के सचिव पदम मोहन मिश्रा ने प्रधानाचार्य डॉक्टर हरेंद्र यादव जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और जिन बच्चों ने जागरूकता के इस कार्यक्रम में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई उनको प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया।

टिप्पणियाँ