कानपुर नगर। शुक्रवार 14नवम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन में आज अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. वंदना पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या, तथा विशिष्ट अतिथि प्रो-उपकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा किया गया। विशेष आमंत्रित अतिथि वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बनाया।
प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग १५० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीएसजेएमयू कैंपस की छात्रा बैडमिंटन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के दूरदर्शी नेतृत्व एवं खेलों के उन्नयन के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता का उल्लेख किया गया, जिसके परिणामस्वरूप परिसर में समृद्ध क्रीड़ा संस्कृति विकसित हुई है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव श्रीमती निमिषा कुशवाहा, डॉ. प्रभाकर पांडे, शुभम हज़ारिया, तथा बैडमिंटन प्रशिक्षक मोहित तिवारी और लोमाश शुक्ल उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।क्रीड़ा विभाग द्वारा प्रतियोगिता का संचालन अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।


addComments
एक टिप्पणी भेजें