कानपुर नगर। सोमवार 15सितम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, आश्विन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी (पितृपक्ष) शरद ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। टेट(TET) बाध्यता समाप्त करने से संबन्धित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) कानपुर इकाई ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व में 1 सितंबर 2025 को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 1385/2025 में दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी रही हो शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट (TET)को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लगभग 20 लाख शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अधिसूचना दिनांक 23 अगस्त 2010 के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दो श्रेणियां मान्य की गई थी
1- वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जिन्हें टीईटी से छूट दी गई थी ।
2-वर्ष 2010 के बाद नियुक्त शिक्षक जिनके लिए एक निश्चित अवधि में टेट (TET) उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया था।
माननीय उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय में इस तत्व को अनदेखा कर दिया है जिसके परिणाम स्वरुप उत्तर प्रदेश में 2011 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी असुरक्षित हो गई है इस निर्णय से देश भर में लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक गहन चिंता और असमंजस की स्थिति में है। शिक्षक नेता डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि किसी भी शिक्षक की नौकरी पर आंच नहीं आने दी जाएगी साथ ही सरकार से निवेदन भी किया कि शिक्षकों के प्रति जो यह आदेश पारित किया गया है उसको वापस लिया जाय।ज्ञापन को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष कानपुर नगर चंद्रदीप सिंह यादव ने सैकड़ों शिक्षकों के सामने सुनाया एवम ए.सी.एम. महोदय को जिला अध्यक्ष चंद्रदीप सिंह यादव और जिला महामंत्री सुयश शुक्ला ने शिक्षकों के साथ ज्ञापन सुपुर्द किया।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आदित्य द्विवेदी, अम्बरीष शुक्ला, मोहम्मद शाहिद, जय सिंह, आफताब आलम, अनुपम त्रिवेदी, शैलेंद्र अवस्थी, राहुल मिश्रा, विवेक सिंह, रजनीश कुमार,उमेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, नीलम कनौजिया, डॉ.पवन मिश्रा, मनीष सिंह, अरविंद कुमार, उमेश सिंह, संगम साहू, अनिल राय, शशांक, रिचा सिंह, आशीष कुमार, विनय कुमार, रजनी, रचना अवस्थी, हेमलता वर्मा समेत सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें