कानपुर नगर। शुक्रवार 22अगस्त 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज प्रातः 10:30 बजे 01 बजे तक मीटिंग हॉल मर्चेन्ट चैम्बर, कानपुर में Compliance Dereduction & Diregulation Across States and UTs to Enhance the ease of doing Business के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की अध्यक्ष महोदया श्रीमती मीता राजीवलोचन की अध्यक्षता में स्थानीय उद्योगपतियों / औद्योगिक संगठनों से संवाद स्थापित किया गया। संवाद के प्रमुख क्षेत्र Land, Building & Construction, Labour, Utilities & Permission and other Overarching Priorties थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष महोदया ने मर्चेन्ट चैम्बर में उपस्थित उद्योगपतियों / औद्योगिक संगठनों से सक्षिप्त परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात इज ऑफ डूइंग बिजनेस के 10 मापदंडों के विषय में परिचय देते हुए इस टास्क फोर्स के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष महोदया ने उद्योगों की स्थापना हेतु टर्न अराउण्ड टाइम को 400 दिन से कम करने, स्किल गैप को दूर करने के लिये इडस्ट्री, विश्वविद्यालय को एक फोरम बनाकर प्रत्येक माह वर्कशाप आयोजित कराने, के०डी०ए० एवं नगर निगम में भूमि रूपान्तरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के सुझाव प्रदान किये।
सर्वप्रथम आई०आई०ए० के चेयरमैन आर०के० अग्रवाल जी ने जनपद में औद्योगिक परिवेश के उन्नयन हेतु निम्न सुझाव प्रस्तुत किये यथा भूमि को लीज होल्ड के स्थान पर फी होल्ड किया जाये। श्रमिक सम्बन्धी अनुपालनों हेतु एक विस्तृत डिजिटल रजिस्ट्ररी का निर्माण किया जाये। कुशल श्रमिकों की समस्या के समाधान हेतु स्किल मैपिंग की जाये। आई०आई०ए० के आलोक अग्रवाल जी ने ट्रेड्स प्लेटफार्म पर एम०एस०एम०ई० के साथ सरकारी विभागों को भी जोड़ने का सुझाव दिया। दिनेश बरासिया मण्डल अध्यक्ष आई०आई०ए० ने आई०बी०सी० नियमों के सरलीकरण करने पर बल दिया।
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि लाडली प्रसाद गुप्ता ने 1000 दिनों की एन०ओ०सी० को वैद्यता प्रदान करने की बात कही। पी०आई०ए० के अध्यक्ष बृजेश अवस्थी ने एम०एस०एम०ई० नीति 2022 के प्रकरणों में विलम्ब के विषय में अवगत कराया। डॉ० आशीष अग्रवाल इनजाइन टेक्नोलॉजी ने 25 प्रतिशत आर्डर एमएसएमई को प्रदान करने के नियमों को कढ़ाई से अनुपालन करने की बात कही गई।विभागीय अधिकारियों के संवाद में जिलाधिकारी महोदय तथा उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने कहा कि उद्योग संवर्धन एवं जिले में बेहतर निवेश पारिस्थितिकी के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा औद्योगिक नीतियों से कानपुर औद्योगिक शहर को औद्योगिक संभावनाओं एवं निवेश आर्कषण का केन्द्र बनाया जायेगा। संवाद समाप्ति के अंत में उपायुक्त उद्योग अजनीश प्रताप सिंह द्वारा अध्यक्ष महोदया एवं समस्त औद्योगिक संगठनों एवं उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), विवेक चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त, जगदीश यादव, सचिव केडीए अभय पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक सलिल यादव एवं उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा, उपस्थित हुए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें