कानपुर नगर। शुक्रवार 08अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), कानपुर द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन सेमिनार हाल आईएमए भवन परेड में किया गया।
यह वार्ता आगामी 10 अगस्त दिन रविवार को होने जा रहे नवनिर्मित जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार' के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में आयोजित की गई थी।
इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. वी. सी. रस्तोगी तथा बिल्डिंग कमेटी के कन्वेनर डॉ. एस. के. मिश्रा ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि 'यह सभागार आईएमए कानपुर की वर्षों पुरानी आवश्यकता की पूर्ति है। हम चिकित्सा जगत से जुड़े विविध कार्यक्रमों, सेमिनारों और संवाद के लिए अब एक भव्य और आधुनिक मंच उपलब्ध करा पाएंगे। इस परियोजना के निर्माण में अनेक लोगों का सहयोग रहा है और हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।"
डॉ. एस. के. मिश्रा, कन्वेनर, बिल्डिंग कमेटी ने बताया कि 10 अगस्त को आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। "इस परियोजना की योजना से लेकर निर्माण तक का सफर चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक रहा। हमने हर स्तर पर गुणवत्ता और आधुनिकता का ध्यान रखा है। सभागार का डिज़ाइन, ध्वनि व्यवस्था और बैठने की क्षमता इसे एक आदर्श स्थान बनाते हैं। यह हमारे सभी सदस्यों के लिए गर्व का विषय है।"
डॉ. विकास मिश्रा, सचिव, आईएमए कानपुर ने बताया कि इस जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें लगभग 350 लोगों के बैठने की क्षमता है, उच्च गुणवत्ता की ऑडियो-विजुअल प्रणाली, पूर्ण वातानुकूलन (AC), प्रोजेक्टर स्क्रीन, और स्टेज लाइटिंग सिस्टम जैसी सभी आधुनिक व्यवस्थाएँ की गई हैं। यह सभागार न केवल आईए आईएमए की गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र के प्रशिक्षण, संगोष्ठियों और सामाजिक आयोजनों के लिए भी एक आदर्श स्थान बनेगा। इस सभागार का निर्माण आईएमए कानपुर के भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है। यहाँ सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं के लिए प्रशिक्षण, मीटिंग्स और कार्यशालाएं आयोजित की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह सभागार न केवल आईएमए की गतिविधियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा, बल्कि चिकित्सा जगत के विविध आयोजन, संगोष्ठियों, और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए भी एक आधुनिक मंच प्रदान करेगा।
डॉ. वी. सी. रस्तोगी, चेयरमैन, बिल्डिंग कमेटी, ने बताया कि उद्घाटन समारोह में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं और हैं और इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (आईपीएस) एवं लोहिया कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी राज कुमार लोहिया उपस्थित रहेंगे। उनके साथ सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।" आईएमए कानपुर द्वारा यह नया सभागार संस्था के सामाजिक और शैक्षणिक दायित्वों को निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आईएमए टीम ने सभी पत्रकार बंधुओं एवं आमंत्रित अतिथियों से 10 अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह में सहभागी बनने का आग्रह किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें