Customised Ads
श्री बालाजी विद्या निकेतन में छात्रों ने बड़े ही उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया

कानपुर नगर। शुक्रवार 08अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  श्री बालाजी विद्या निकेतन, मौनी घाट आजाद नगर कानपुर में रक्षाबंधन का त्योहार प्रथम श्रेणी में मनाया गया, जिसमें बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर छात्रों ने राखी बंधवाने की विधि के साथ-साथ इसके महत्व को भी समझा। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने और उनके प्यार को बढ़ाने का एक विशेष अवसर है। विद्यालय में रक्षाबंधन का आयोजन छात्रों को इस त्योहार के महत्व और इसकी परंपराओं से अवगत कराने का एक अच्छा माध्यम है।

श्रेया, दिव्यांग, अवनी, अमित, अर्पित, जानवी, सार्थक, माही, मेहुल, कार्वी, कार्तिकेय, अवनी, साहिल, अनन्या, आरोही, यश, काव्या, अर्पित, अरनव आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अविरल अग्निहोत्री के साथ शिक्षक गण बृजेन्द्र सिंह, वंदना कश्यप, श्रद्धा पांडेय और यशी दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ