कानपुर नगर। सोमवार 18अगस्त 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की दसमी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा विकास खण्ड भीतरगाँव के ग्राम पंचायत मेहरौली व छतेरूआ का निरीक्षण किया गया।
1- ग्राम पंचायत मेहरौली में अटल वन का निरीक्षणः-
ग्राम पंचायत मेहरौली में अटल वन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि पार्क में तार फिनिशिंग का कार्य पूर्ण पाया गया है, इसके साथ ही, इस वर्ष जो वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा से कराया गया है वह अधिकांश पौधे सुरक्षित है। उक्त पार्क में कई स्थानों पर पाथवे का कार्य नहीं पाया गया जिसको कराये जाने एवं उक्त पार्क को मनरेगा पार्क की रूप में विकसित किये जाने के भी निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, भीतरगांव को दिये गये। पार्क में एक छोटा सा तालाब भी उपलब्ध है, जिसके चारों ओर लेमनग्रास का रोपण एवं पाथवे का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए। पार्क के कुछ भाग में जलभराव की समस्या है. जिसके निवारण हेतु खण्ड विकास अधिकारी भीतरगांव को निर्देशित किया गया कि जलभराव वाले भाग में पाईप से जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिससे पार्क में रोपित किये गये पौधो का विकास सही ढंग से हो सके।
कई स्थानों पर रोपित किये गये पौधों का वर्गीकरण भी किया गया है। निर्देश दिये गये की रोपित किये गये पौधों की प्रजाति की जानकारी से सम्बन्धित साईन बोर्ड स्थापित किये जाए। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भीतरगाँव द्वारा अवगत कराया गया कि पार्क के अन्तर्गत सहजन वाटिका विकसित करने हेतु प्रयास किया गया, किन्तु जलभराव के कारण अभी सहजन के पौध पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाए है।
2-ग्राम पंचायत छतेरूआ में नक्षत्र वाटिका का निरीक्षणः-
ग्राम पंचायत छतेरूआ में विकसित किये जा रहे नक्षत्र वाटिका का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि विगत वित्तीय वर्ष में जो पौध रोपित किये गये व वृक्ष सही तरीके से वृद्धि कर रहे है, इस वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत भी मनरेगा योजना से वृक्षारोपण का कार्य इस पार्क में कराया गया है। उक्त पार्क में भी एक छोटे तालाब है, जिससे पौधों की सिंचाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
3-जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षणः-
ग्राम पंचायत छतेरूआ में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित करायी जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य वर्तमान में बंद पाया गया। परिसर में सोलर पैनल लगाये गये, किन्तु टंकी का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। मौके पर कोई भी श्रमिक/चैकीदार नहीं पाए गए परिसर में निर्मित पम्प हाउस का कार्य भी क्षतिग्रस्त पाया गया। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिये गये कि क्षतिग्रस्त पम्प हाउस को ठीक कराते हुए टंकी निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए उक्त योजना को समय से संचालित कराना सुनिश्चित कराएं।
4-ग्राम पंचायत भीतरगांव में निर्माण पुस्तकालय का निरीक्षणः-
ग्राम पंचायत भीरतगांव विकास खण्ड भीतरगांव में निर्माणाधीन पुस्तकालय कक्ष का निरीक्षण का किया गया, इस लाइब्रेरी में निर्माण की लागत रू0 3.50 लाख है, जिसमें निरीक्षण के समय फर्नीचर लगाया गया है, किन्तु अभी कुर्सियों की आपूर्ति नहीं हुई है, लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है, निर्देश दिये गये कि प्रत्येक डेस्क में मोबाईल/लैपटाप की चार्जिंग हेतु स्विच व लाइट का प्वाइण्ट अवश्य लगाया जाए, कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने तथा कक्ष में नियमानुसार ए०सी० व पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करायी जाए। पुस्ताकलय का संचालन दिनांक 01-09-2025 से प्रारम्भ करायी जाए, इच्छुक स्वयं सहायता समूह का चयनित करते हुए उनकी महिला कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस कक्ष में 25 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. यदि इस क्षेत्र लाइब्रेरी की डिमांड है, इसलिए यदि इस पुस्ताकलय के संचालन के उपरान्त और आवश्यकता हो तो बगल के कक्ष को लाइब्रेरी के रूप में तैयार कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय उपस्थित जिला पंचायतराज अधिकारी, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि जनपद की सभी लाइब्रेरी कक्षों में लाइट कलर व वाल पेपर लगाये जाए। खण्ड विकास अधिकारी, भीरतागांव को निर्देशित किया गया कि लाइब्रेरी हेतु बुक्स डोनेशन कैम्प लगाया जाए ताकि लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों को ज्ञानवर्धक हेतु पुस्तकें मिल सके।
addComments
एक टिप्पणी भेजें