कानपुर नगर। शनिवार 30अगस्त 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी सप्तमी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जनता महाविद्यालय अजीतमल में 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय में सप्ताह भर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर की अंशिका पालीवाल प्रथम श्वेता भदौरिया द्वितीय स्थान पर रहीं, भाषण प्रतियोगिता में बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा प्रथम, कशिश द्वितीय एवं बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कंचन पोरवाल तृतीय स्थान पर रहीं, स्लोगन राइटिंग में बी0एस0सी0 प्रथम सेमेस्टर की छात्राएं मीमांसी प्रथम, दीप्ति कुमारी द्वितीय एवं मधू तीसरे स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा कस्बे में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी हुए छात्र व छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अरविंद कुमार शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबधी नियमों को अपनाने के लिए कहा। महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 वीरेश सिंह भदौरिया, डॉ0 श्रीप्रकाश यादव डॉ0 बी बी सिंह डॉ0 समरकांत सिंह, डॉ0 बृजकिशोर डॉ0 कमलेश चौरसिया डॉ0 पदम नारायण पांडे, डा0 पंकज द्विवेदी, डॉ0 योगेश कुमार साहू एवं डॉ0 पी पी सिंह व अन्य शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 उमाकांत मिश्रा ने कार्यक्रम की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें