Customised Ads
भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे का पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

कानपुर नगर। शुक्रवार 01अगस्त 2025 (सूत्र) सूर्य दक्षिरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज शाम को समय लगभग 16:15 बजे, गाड़ी संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण दिल्ली रूट की ट्रेनों का यात्रा बाधित हो गया है।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जो मुजफ्फरपुर (बिहार) से चलकर आगरा एवं जयपुर होते हुए साबरमती की ओर जा रही थी, का भाऊपुर रेलवे स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन से छठा व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गए।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें पैर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है,कोई जनहानि नहीं हुई है, इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ