Customised Ads
मानवीय मूल्यों और संस्कारों के प्रतिस्थापन का लिया संकल्प

कानपुर नगर। शनिवार 02 =अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। इनिशिएटिव फॉर मोरल एंड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन की महानगर इकाई द्वारा वीरेंद्र स्वरूप पार्क बेनाझाबर में स्थित स्काउट भवन सभागार सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों व प्रधानाचायों के कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यशाला में उत्कृष्ट सांस्कृतिक, पारिवारिक एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित वीडियो क्लिप दिखाई गई। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वल एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ पंकज शुक्ला जिला आयुक्त स्काउट (एडल्ट) व अमरनाथ जी के द्वारा किया गया।

आईएमसीटीएफ(IMCTF) का परिचय कराते हुए महानगर संयोजक नवेंदु शुक्ला ने बताया कि यह फाउंडेशन वैज्ञानिक तरीके से युवा शक्ति को नैतिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण प्रदान करेगी इसका प्रमुख केंद्र विद्यालय है इसलिए सबसे पहले शिक्षकों एवं प्रधानाचायों को प्रशिक्षण दिये जाएंगे। मुख्य वक्ता अमरनाथ ने कहा कि जीवन के लिए संस्कार ऑक्सीजन की तरह है यहां संस्कार प्रतीकों के माध्यम से प्रदान किए जाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैसे छ: मूल्य - 

1-वन एवम वन्य जीव संरक्षण, 

2-परस्थितिकी संरक्षण, 

3-पर्यावरण संरक्षण, 

4-पारिवारिक एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना,

5-महिलाओं का सम्मान,

6-राष्ट्रभक्ति जागरण।

इस हेतु प्रतीक- वृक्ष वंदन,गौ वंदन, मातृ-पितृ वंदन, आचार्य वंदन,नाग वंदन, तुलसी वंदन,भूमि वंदन,गंगा वंदन,अतिथि वंदन,कन्या वंदन,भारतमाता वंदन,परमवीर वन्दन,सुवासिनी वंदन आदि प्रमुख है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पंकज शुक्ला जिला आयुक्त स्काउट (एडल्ट) ने की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ संजीव दीक्षित, डॉ शैलेन्द्र द्विवेदी, सर्वेश तिवारी, डॉ विपिन, राहुल मिश्रा, अवधेश कटियार, डॉ स्मित तिवारी, डॉ अनिल गुप्ता समेत कई शिक्षक एवम प्रधानाचार्य कार्यशाला में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ